सवाक्’ शब्द ‘वाक्’ के पहले ‘स’ लगाने से बना है। ‘स’ उपसर्ग से कई शब्द बनते हैं। निम्नलिखित शब्दों के साथ ‘स’ का उपसर्ग की भांति प्रयोग करके शब्द बनाएं और शब्दार्थ में होनेवाले परिवर्तन को बताएं:

हित, परिवार, विनय, चित्र, बल, सम्मान।


हित - भलाई

सहित - संयुक्त


परिवार - घर के लोग


सपरिवार - परिवार के साथ


विनय - प्रार्थना


सविनय - अनुरोध करना


चित्र - तस्वीर


सचित्र - चित्र के साथ


बल - ताकत


सबल - ताकतवर


सम्मान - आदर, सत्कार


ससम्मान – आदरपूर्वक


1